भारत के वायुसेना के प्रमुख ने कहा है कि सरकार को सूचना मिली है कि ‘आतंकवादी भारत में 9/11 की तरह हवाई हमलों की योजनाएँ’ बना रहे हैं.

वायुसेना प्रमुख फाली होमी मेजर ने गुरुवार को कहा है कि सरकार को ऐसी सूचना मिली है और इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

ख़बरें हैं कि इन सूचनाओं के बाद भारत से सभी बड़े हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

इसी तरह की चेतावनी की बात बुधवार को रक्षामंत्री एके एंटनी ने भी कही थी.

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि बुधवार को ही सेना के तीनों कमान के प्रमुखों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

सुरक्षा

रक्षामंत्री एके एंटनी ने बैठक में सेना के तीनों प्रमुखों को बताया था कि ऐसी सूचना है कि भारत में चरमपंथी अमरीका में हुए 9/11 की तरह हवाई हमले कर सकते हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार ख़ुफ़िया तंत्र ने सूचना दी थी कि बाबरी मस्जिद ध्वंस की बरसी पर चरमपंथी भारत में हमला करने के लिए प्रवेश कर सकते हैं.

इस सूचनाओं के बाद दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई हवाई अड्डों पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

बुधवार को हुई बैठक में रक्षामंत्री एके एंटनी ने सुरक्षा एजेंसियों और ख़ुफ़िया विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने की भी बात कही थी जिससे कि ख़ुफ़िया सूचनाओं पर कार्रवाई की जा सके.

वे चाहते थे कि सेना तटीय इलाक़ों में और वायुमार्गों पर सतर्कता बढ़ाए जिससे कि किसी भी चरमपंथी हमले को नाकाम किया जा सके.

rally
मुंबई में हुए हमलों के ठीक एक हफ़्ते बाद बुधवार की शाम गेटवे ऑफ़ इंडिया और ताज महल होटल के आसपास हज़ारों हज़ार लोगों ने रैली निकाल कर एकजुटता का प्रदर्शन किया है.

दूसरी तरफ़ छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) पर दो बम मिले हैं जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.

ताज के पास मौजूद बीबीसी संवाददाता पाणिनी आनंद का कहना है कि रैली में शामिल लोगों के हाथों में तख़्तियाँ और बैनर थे, जिन पर लिखा है. ‘मुंबई मेरी जान’, ‘आई लव माई मुंबई’ और ‘ऐनफ़ इज़ ऐनफ़’. बहुत से लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा भी था.

मीडिया का आभार

प्रदर्शनकारियों ने कुछ तख़्तियाँ पर मीडिया का आभार व्यक्त किया गया था और लिखा गया था, ‘देश के नेताओं और प्रशासन की कलई खोलने के लिए धन्यवाद’.

नेताओं और सरकारी अधिकारी की लापरवाही के ख़िलाफ़ गुस्सा प्रकट करने के साथ-साथ चरमपंथियों को ये बाताना के लिए आए हैं कि वो हमले करके मुंबई को बांट नहीं सकते हैं और न ही मुंबई की स्पिरिट को कम नहीं कर सकते हैं

प्रदर्शनकारियों का बयान

रैली में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. जिनमें छात्र, स्वयंसेवी संगठन के लोग, प्रोफ़ेसर, बुद्धिजीवी, पेज़ थ्री की शख़्सियतें, उद्यमी और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल थे.

इस रैली की ख़ास बात इस में शामिल लोगों का कहना था कि वो किसी राजनीतिक पार्टी या किसी संगठन के बुलावे पर नहीं आए हैं बल्कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ पर यहाँ आए हैं.

रैली में सभी विचारधारा के लोगों ने हिस्सा लिया है. नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के बच्चों ने भी इस रैली में भाग लिया है और ये बच्चे एनसीसी की पोशाक में थे.

लोगों का कहना है का देश में सकल घरलू उत्पाद की विकास दर आठ प्रतिशत है लेकिन देश में आतंकवाद की बढ़ोत्तरी दर 100 प्रतिशत है.

इस रैली में कहीं कोई मंच नहीं सज़ा हुआ था और न ही कहीं कोई भाषणबाज़ी हुई. लोग मोमबत्तियाँ जलाकर मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे थे.

रैली में शामिल लोगों से जब रैली के मक़सद के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, ” हम नेताओं और सरकारी अधिकारी की लापरवाही के ख़िलाफ़ गुस्सा प्रकट करने के साथ साथ चरमपंथियों को ये बाताने के लिए आए हैं कि वो हमले करके मुंबई को बांट नहीं सकते हैं और न ही मुंबई की ‘स्पिरिट’ को कम नहीं कर सकते हैं.

dhoni

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर जमे हुए हैं.

जबकि ज़हीर ख़ान शीर्ष 10 गेंदबाज़ में शामिल होने से सिर्फ़ एक स्थान पीछे हैं.

आईसीसी ने जो ताज़ा रैंकिंग जारी की है, उसके अनुसार धोनी के अलावा युवराज सिंह छठे स्थान पर हैं और सचिन तेंदुलकर 12वें स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन वनडे में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं.

उनके बाद दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी हैं.

उल्लेखनीय है कि वनडे के 10 बल्लेबाज़ों के क्रम में कोई बदलाव नहीं आया है.

धोनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और दक्षिण अफ़्रीका के ग्रीम स्मिथ का नंबर है.

महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2006 में थोड़े समय के लिए नंबर वन हुए थे लेकिन वो इस स्थान को बरक़रार नहीं रख पाए थे.

ग़ौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया और उसने खेले गए चारों मैचों में जीत हासिल की.

इस सिरीज़ में भारतीय कप्तान ने न केवल बल्लेबाज़ी में बल्कि विकेटकीपिंग में भी अपना कमाल दिखाया है.

वर्ष 2008 में धोनी रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं, साथ ही विकेटकीपिंग में भी उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

इसके पहले दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ रैंकिंग में पहले स्थान पर थे.

मुंबई में हुए सुनियोजित चरमपंथी हमले की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए विलासराव देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

देशमुख ने गुरुवार को अपना इस्तीफ़ा राजभवन में राज्यापाल एससी जमीर को सौंपा. राज्यपाल ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद संभालने को कहा है.

राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद देशमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दो बार राज्य की ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति आभार जताया.

सबसे दुखद

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में हमें लोगों की नाराज़गी का सम्मान करना चाहिए.”

मुंबई पर हुए चरमपंथी हमले को अपने कार्यकाल का सबसे दुखद क्षण बताते हुए देशमुख ने कहा, “हम बहुत से लोगों की जान नहीं बचा सके.”

हमलों के बाद ताज होटल के दौरे के समय निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा को अपने साथ ले जाने को देशमुख ने ‘एक भूल’ बताया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के मुख्यमंत्री बदलने के फ़ैसले से राज्य सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का कोई लेना-देना नहीं है.

मैंने बहुत समय तक सरकार में काम किया है और अब मेरी यह ज़िम्मेदारी है कि मैं पार्टी के लिए काम करूं

विलासराव देशमुख

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैंने बहुत समय तक सरकार में काम किया है और अब मेरी यह ज़िम्मेदारी है कि मैं पार्टी के लिए काम करूं”

उन्होंने कहा कि अब पार्टी ही यह फ़ैसला करेगी कि मुझे लोकसभा का चुनाव लड़ना है या कोई और चुनाव.

उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार में किए गए विकास कार्य कांग्रेस को अगला चुनाव जिताने में मदद करेंगे.

नए नेता का चयन

जब उनसे राज्य के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फ़ैसला विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.

महाराष्ट्र के प्रभारी एके एंटोनी ने बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि पार्टी हाईकमान ने विलासराव देशमुख को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है.

मुंबई में गुरुवार को विधायक दल की बैठक हो रही है. जिसमें विधायक दल के नए नेता का चयन किया जाएगा. बैठक में एके एंटोनी और प्रणव मुखर्जी भी मौज़ूद रहेंगे.

मुंबई हमलों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सदस्य और उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री आरआर पाटिल के इस्तीफ़े के बाद मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर भी इस्तीफ़े का दबाव था.

इससे पहले इसी मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफ़ा दिया था.


Major Sandeep Unnikrishnan


Hemant Karkare


Vijay Salaskar


Ashok Kamte


Mohan Chand Sharma

And also those whoes profile is not added but killed in terrorist attack.

Two bags containing 8kg of RDX have been found at the Chhattrapati Shivaji Railway Terminus, PTI quoted police sources as saying. The bomb was planted in the parcel room near Platform 15.

The explosives were found in a haversack that was among the 150 unclaimed pieces of baggage at the terminus post the November 26 attack. The haversack was similar to the one carried by the terrorists who attacked the terminus, says acting ATS chief K P Raghuvanshi.

Achuta
Thiruvananthapuram, Wednesday, December 03, 2008: Refusing to bow down before all the pressure that has been mounting over him, Chief Minister VS Achuthanandan in his reply to the adjournment motion moved by the Opposition said, “I feel sorry that, people were misguided on this matter”.

He said that his comments were misinterpreted and that he was quoted out of context. He also categorically refused to apologise for his insult to slain Major Sandeep Unnikrishnan’s family. Chief Minister said, I was only reciprocating to the comments made by Major Unnikrishnan’s father, which the media and gave unwanted interpretations.

VS Achuthanandan also added that what ever happened at major Unnikrishnan’s residence were part of a pre-planned conspiracy.

He lashed out saying that instead of giving due importance to the Mumbai attacks, the media are giving more importance to this particular matter, blowing it out of proportion. Meanwhile, the opposition is asking the CM to issue an unconditional apology and has threatened to walk out if their demand is not met.

Achuthanandan had given a shocker of a reply to Unnikrishnan’s father’s outburst against him when he visited his house in Bangalore. The CM chose to say that not even a dog would have chosen to visit the house in any other context. “If it had not been (Major) Sandeep’s house, not even a dog would have glanced that way,” he had said.

On Nov 30, angry scenes were witnessed at slain NSG commando Major Sandeep Unnikrishnan’s residence in Bangalore when the family shut the doors on the Kerala chief minister who went to meet them to offer condolences.

To: Prime Minister of India

3 (three) urgent steps that needs to be taken to send a signal to the perpetrators and as well as the victims that this time round Indian political leadership will take visible action and “Walk the Talk”.

Very Simply – We want “Assertive Action” in response to the recent terror incidents(mini-war) in Mumbai.

1)Destroy Internal Terror Support Network
Internal Elements/known suspects/peripherally suspected/passive helpers, residing in any part of India, supporting terror activities should be dealt with very severely.

2)Cripple the Source
26 Nov should be treated as India’s 9/11
a) All known training camps outside the country should be attacked and destroyed.
b) All known terror suspects hiding out openly in neighboring countries should be flushed out by mounting unprecedented global pressure on their governments.

3)Police force of all states to be better equipped, trained and the most advanced surveillance systems to be deployed nationwide on a scale that will by itself act as a deterrent.

Sincerely,

The Undersigned

Click Here to sign Petition

A Junior Software engineer, a Senior Software engineer and their Project Manager r on their way to a meeting. On their way through a park, they come across a wonder lamp. They rub the lamp and a ghost appears. The ghost says, “Normally, 1 is granted 3 wishes but as you are 3, I will allow 1 wish each”.

So the eager Junior Software engineer shouted, I want the 1st wish. I want to be in the Bahamas, on a fast boat and have no worries. “Pfuffff” and he was gone.
Now the Senior Software engineer could not keep quiet and shouted ” I want to be in Florida with beautiful girls, plenty of food and cocktails. “Pfuffff” and he was also gone.
The Project Manager calmly said,” I want these 2 idiots back in the office after lunch at 1.30pm”
Moral: Always allow the boss 2 speek 1st………

1. aa, ki meree jaan ko qaraar naheeN hai
taaqat-e-bedaad-e-intazaar naheeN hai

[ qaraar = rest/repose, bedaad = injustice ]

2. dete haiN jannat hayaat-e-dahar ke badle
nashsha ba_andaaza-e-KHummaar naheeN hai

[ hayaat = life, dahar = world, ba_andaaza = according to,
KHummaar = intoxication ]

3. giriya nikaale hai teree bazm se mujh ko
haay ! ki roone pe iKHtiyaar naheeN hai

[ giriya = weeping, iKHtiyaar = control ]

4. hamse ‘abas hai gumaan-e-ranjish-e-KHaatir
KHaak meiN ushshaaq kee GHubaar naheeN hai

[ ‘abas = indifferent, gumaan = suspicion, ranjish = unpleasantness,
KHaak = ashes/dust, ushshaaq = lovers, GHubaar = clouds of dust ]

5. dil se uThaa lutf-e-jalva haay ma’anee
GHair-e-gul aainaa-e-bahaar naheeN hai

[ ma’anee = meanings, GHair-e-gul = blossoms ]

6. qatl ka mere kiya hai ‘ahad to baare
waae ! akhar ‘ahad ustuwaar naheeN hai

[ ‘ahad = promise, baare = at last, ustuwaar = frim/determined ]

7. toone qasam mai_kashee kee khaaee hai ‘GHalib’
teree qasam ka kuchch ‘eitbaar naheeN hai !

[ mai_kashee = boozing, ‘eitbaar = trust/faith ]