भारत के वायुसेना के प्रमुख ने कहा है कि सरकार को सूचना मिली है कि ‘आतंकवादी भारत में 9/11 की तरह हवाई हमलों की योजनाएँ’ बना रहे हैं.

वायुसेना प्रमुख फाली होमी मेजर ने गुरुवार को कहा है कि सरकार को ऐसी सूचना मिली है और इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

ख़बरें हैं कि इन सूचनाओं के बाद भारत से सभी बड़े हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

इसी तरह की चेतावनी की बात बुधवार को रक्षामंत्री एके एंटनी ने भी कही थी.

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि बुधवार को ही सेना के तीनों कमान के प्रमुखों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

सुरक्षा

रक्षामंत्री एके एंटनी ने बैठक में सेना के तीनों प्रमुखों को बताया था कि ऐसी सूचना है कि भारत में चरमपंथी अमरीका में हुए 9/11 की तरह हवाई हमले कर सकते हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार ख़ुफ़िया तंत्र ने सूचना दी थी कि बाबरी मस्जिद ध्वंस की बरसी पर चरमपंथी भारत में हमला करने के लिए प्रवेश कर सकते हैं.

इस सूचनाओं के बाद दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई हवाई अड्डों पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

बुधवार को हुई बैठक में रक्षामंत्री एके एंटनी ने सुरक्षा एजेंसियों और ख़ुफ़िया विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने की भी बात कही थी जिससे कि ख़ुफ़िया सूचनाओं पर कार्रवाई की जा सके.

वे चाहते थे कि सेना तटीय इलाक़ों में और वायुमार्गों पर सतर्कता बढ़ाए जिससे कि किसी भी चरमपंथी हमले को नाकाम किया जा सके.