1st
बाईस फ़रवरी 1732 में वर्जिनिया में जन्मे जॉर्ज वाशिंगटन 1789 में अमरीका के पहले राष्ट्रपति चुने गए और 1797 तक राष्ट्रपति रहे.

2nd
अप्रैल 1743 में जन्मे थॉमस जेफ़रसन अमरीका के तीसरे राष्ट्रपति थे ( 1801-1809). ब्रितानी राज के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों में वे प्रमुख थे. डेक्लेरेशन ऑफ़ इंडिपेन्डेंस का मसौदा लिखने वाले भी वे प्रमुख व्यक्ति थे. उनका निधन चार जुलाई 1826 को हुआ.

3rd
अमरीका के 16वें राष्ट्रपति बने अब्राहम लिंकन की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में होती है. उनका जन्म 12 फ़रवरी 1809 को एक ग़रीब परिवार में हुआ. वहाँ से उन्होंने राष्ट्रपति पद (1861-1865) तक का सफ़र तय किया. उनके कार्यकाल में अमरीकी गृह युद्ध का मुद्दा छाया रहा. उन्होंने ग़ुलामी प्रथा का विरोध किया था.1865 में उनकी हत्या कर दी गई थी और वे राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बन गए.

4th
हरबर्ट हूवर 1929 में उस समय अमरीका के राष्ट्रपति बने जब ग्रेट डिप्रेशन का दौर था. इससे मची आर्थिक उथल पुथल और समस्याओं से निपटने में असफल रहने के कारण रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. हूवर का कार्यकाल 1933 में समाप्त हो गया.

5th
अमरीका के 32वें राष्ट्रपति फ़्रैकलिन रूज़वेल्ट डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 1933 में उस समय राष्ट्रपति बने जब ग्रेट डिप्रेशन से पैदा हुआ संकट अपने चरम पर था. वे केवल दूसरे अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें दो से ज़्यादा कार्यकाल मिले. 20वीं सदी में आर्थिक संकट और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वे विश्व के अहम नेताओं में से एक थे. चौथे कार्यकाल के दौरान 1945 में उनका निधन हो गया था.

6th
वर्ष 1945 में अमरीका के तत्कालीन उपराष्ट्रपति रहे हैरी ट्रूमैन तब राष्ट्रपति बने जब कार्यकाल के दौरान रूज़वेल्ट का निधन हो गया. 1945 काफ़ी अहम साल था क्योंकि विश्व युद्ध के आख़िरी महीनों में जापान पर परमाणु बम गिराने का फ़ैसला किया गया. वे डेमोक्रेटिक पार्टी से थे और 1953 तक राष्ट्रपति रहे.

7th
आईज़नहॉवर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से 1953 से लेकर 1961 तक राष्ट्रपति थे. कोरियाई युद्ध में संघर्षविराम में उन्होंने भूमिका निभाई और शीत युद्ध के दौरान पूर्व सोवियत संघ पर दवाब बनाए रखा. 1959 में आज़ाद भारत का दौरा करने वाले वे पहले अमरीकी राष्ट्रपति थे.

8th
अमरीका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी या जेएफ़के अपने देश के उस समय तक के सबसे युवा राष्ट्रपति थे. 1961 में कार्यकाल शुरु करने वाले कैनेडी की 1963 में हत्या कर दी गई थी.

9th
रिचर्ड निक्सन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से 1969 में राष्ट्रपति बने. वाटरगेट स्कैंडल के बाद उन्हें 1974 में इस्तीफ़ा देना पड़ा था. वे एकमात्र ऐसे अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा. (कैनेडी के साथ बहस में हिस्सा लेते निक्सन)

10th

जिम्मी कार्टर 1977 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति बने. 1980 में हुए चुनाव में वे रॉनल्ड रेगन से हार गए थे. उन्हें 2002 में शांति के नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया.

11th
अभिनेता से अपना सफ़र शुरु करने वाले रॉनल्ड रेगन दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए( 1981-1989). ( तत्कालीन ब्रितानी प्रधानमंत्री थैचर के साथ)

12th

रॉनल्ड रेगन के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने क़ब्ज़ा जमाए रखा और 1989 में जॉर्ज हरबर्ट वाकर बुश राष्ट्रपति बने. उनके कार्यकाल के दौरान खाड़ी युद्ध हुआ. वे 1993 तक राष्ट्रपति रहे.

13th
वर्ष 1993 में लंबे अंतराल के बाद सत्ता डेमोक्रेटिक पार्टी को मिली जब बिल क्लिंटन राष्ट्रपति बने. फ़्रैंकलिन रूज़वेल्ट के बाद वे दूसरे डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति थे जिन्हें दूसरा कार्यकाल मिला. लेकिन इसी दौरान वे मोनिका लिवेंस्की मामले में फँस गए और उन पर महाभियोग चलाया गया. फ़रवरी 1999 में सीनेट में उनके विरुद्ध मामला चला और फिर उन्हें बरी कर दिया गया और इस तरह वह कार्यकाल पूरा करने में सक्षम हुए.

14th
जॉर्ज डब्ल्यू बुश वर्ष 2001 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति बने और 2004 में उन्हें दूसरी बार चुना गया. इराक़ युद्ध उनके कार्यकाल के सबसे बड़े और विवादित फ़ैसलों में से एक है.