Several Rashtriya Janata Dal Members of Parliament, Legislative Assembly and Legislative Council submitted their resignations to party supremo Lalu Prasad Yadav on Tuesday to protest the campaign against north Indians initiated by the Maharashtra Navnirman Sena and the Shiv Sena in Mumbai.

On the auspicious day of Chhath Puja, the RJD MPs and MLAs submitting their resignation letters to RJD supremo and Union Railways Minister Lalu Prasad Yadav. Around 140 MLAs and 35 MPs submitted their resignation letters, protesting against the attack on North Indians by MNS and Raj Thackeray in Mumbai and other parts of Maharashtra.

रेल मंत्री लालू यादव ने अपील की है कि यदि राज ठाकरे के ख़िलाफ़ 15 नवंबर तक कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार के सभी सांसदों और विधायकों को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

पटना में छठ से पहले पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि राज ठाकरे और शिव सेना के ख़िलाफ़ कारगर कार्रवाई के लिए राज्य के सभी सांसदों और विधायकों को मिलकर एक साथ आगे आना चाहिए.

लालू यादव ने कहा कि राज्य के सभी राजनीतिक दलों को चाहे वो सत्ता में हो या बाहर, इस मुद्दे पर 15 नवंबर से पहले एक राय हो जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “यह वोट की राजनीति के लिए नहीं है. बिहार के लोगों के हित में सभी दल आगे आएं. सुशील मोदी, पासवान, बसपा, हमारी पार्टी और अन्य दलों को भी एकसाथ इस मुद्दे पर आगे आना चाहिए.”

आंदोलन की चेतावनी

लालू प्रसाद का कहना था कि बिहार के रहनेवाले राहुल राज के एनकाउंटर के बाद जिस तरह से सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकता का परिचय दिया था, उसी तरह से आगे की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता भी है.

उन्होंने राहुल राज और अन्य उत्तर भारतीयों के मारे जाने की न्यायिक जाँच और राज ठाकरे की गिरफ़्तारी की माँग की.

लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी और उनकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी शिव सेना से मिली हुई है.

ग़ौरतलब है कि लालू प्रसाद ने सभी पार्टियों के इस्तीफ़े की बात ऐसे समय पर की है जब बिहार की सत्ताधारी जनता दल-यू ने पिछले दिनों कहा था कि यदि राज ठाकरे पर कार्रवाई नहीं की गई तो उनके पाँच सांसद इस्तीफ़ा दे देंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माँग की थी कि राज ठाकरे पर मकोका लगाया जाए, महाराष्ट्र सरकार को बर्ख़ास्त किया जाए और राहुल राज के एनकाउंटर की न्यायिक जाँच कराई जाए.