ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं लेकिन टीम को ज़्यादा जश्न मनाने की बज़ाए इंग्लैंड से भिड़ने की तैयारी करनी होगी.

flintoff
इंग्लैंड की टीम भारत पहुँच चुकी है. दोनों देशों के बीच 14 नवंबर से सात एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ शुरु हो रही है. इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ होगी.

जहाँ एक तरफ़ इंग्लैंड टीम के ऊपर इस वक्त इस बात का मानसिक दबाव रहेगा की भारत ने अभी-अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को करारी शिकस्त दी है, वहीं दूसरी तरफ़ हाल ही में हुई स्टैनफ़ोर्ड टी-ट्वेंटी प्रतियोगिता में उसे हार का मुँह देखना पड़ा.

शायद यही वजह है की भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर कहते हैं, ” अगर इंग्लैंड के हाल-फिलहाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाए तो मुझे लगता है की इंग्लैंड की टीम खासी नीचे गिर गई है और भारत के लिए उन्हें हराना बिल्कुल भी मुश्किल नही होगा”.
इंग्लैंड की जो टीम भारतीय दौरे पर आई है उसमे काफ़ी संतुलन दिखाई पड़ रहा है. उनके पास बेहतर गेंदबाज़ हैं जो रिवर्स स्विंग कराने में भी माहिर हैं मदनलाल

लेकिन अगर आँकडों पर नज़र दौडाई जाए तो सन 2004 में जब इंग्लैंड भारतीय दौरे पर आया था तब भले ही वो एकदिवसीय श्रृंखला 1-4 से हार गए पर टेस्ट श्रृंखला बराबरी पर ही ख़त्म हुई थी.

अब हालात भी बदल चुके हैं. एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़, स्टुअर्ट ब्रोड, मोंटी पानेसर, रेयान साइडबॉटम और ख़ुद नए कप्तान केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पाँव जमा चुके हैं और दबाव में खेलने के माहिर भी हो चुके हैं.

बेहतर संतुलन

इंग्लैंड टीम की इसी मज़बूती को ध्यान में रखते हुए पूर्व भारतीय खिलाडी, कोच और चयनकर्ता मदनलाल कहते हैं, “इंग्लैंड की जो टीम भारतीय दौरे पर आई है उसमे काफ़ी संतुलन दिखाई पड़ रहा है. उनके पास बेहतर गेंदबाज़ हैं जो रिवर्स स्विंग कराने में भी माहिर हैं.”

वो कहते हैं, उनके पास मोंटी पनेसर जैसा स्पिनर भी हैं जो भारतीय पिचों पर अच्छा प्रदर्शन ज़रूर करेंगे. कप्तान पीटरसन ख़ुद फटाफट शैली के माहिर हैं.”

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सिरीज़ में बुरी तरह हराया

पूर्व विकेटकीपर और मुख्य चयनकर्ता रह चुके किरण मोरे भी मदन लाल की बात से सहमति जताते हुए कहते हैं,” हाल ही में टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम को ज़रा सी भी ढिलई नही बरतनी चाहिए क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट एकदम दूसरी तरह का खेल है और इंग्लैंड की टीम इसमें काफ़ी अच्छा भी कर रही है. हाँ टेस्ट क्रिकेट में ज़रूर भारतीय टीम के पास थोडी मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी”.

तो एक तरफ़ जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम करने की मुहिम छेड़ दी है, वहीँ इंग्लैंड टीम भी भारत पहुँच कर अपने पहले अभ्यास मैच में मुंबई इलेवन को 122 रनों से शिकस्त दे चुकी है.

इंतज़ार 14 नवंबर का है जब दोनों टीमें राजकोट में पहले एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होंगी.

flintoff